जयपुर. झोलाछाप ‘डॉक्टरों’ के इलाज के बारे में अभी तक आपने काफी कुछ देखा-सुना-भोगा होगा, लेकिन दैनिक भास्कर पहली बार झोलाछापों के उस चेहरे को सामने ला रहा है, जो बेहद क्रूर तो है ही, जानलेवा भी है। वायरल, सर्दी-जुकाम की दवा व इंजेक्शन देने वाले ये झोलाछाप अब गर्भपात कर रहे हैं। चिंताजनक ये है कि झोलाछापों के इस चेहरे से स्वास्थ्य विभाग भी अनजान बना हुआ है। भास्कर टीम 5 जिलों के 500 से ज्यादा झोलाछापों तक पहुंची। 82 झोलाछापों से इलाज लिया। महिला सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमारी व श्वेता त्रिपाठी ने साथ दिया। झोलाछापों ने स्टेथेस्कोप और ब्लड प्रेशर नापने की मशीन से ही उनके गर्भधारण की पुष्टि कर दी, जो गर्भ से हैं ही नहीं। गर्भ गिराने के लिए तैयार हो गए और 3 माह तक का गर्भ गिराने की गारंटी के साथ दवाएं दे दीं। स्टिंग इसलिए कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर साल 8 हजार लोग झोलाछापों के इलाज के कारण मर जाते हैं।