रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को मालदीव से आए कलाकारों ने सबकों चौंका दिया। मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद दर्शक को लगा कि अपनी संस्कृति से रूबरू कराएंगे, लेकिन अचानक कलाकारों ने बॉलीवुड सॉन्ग 'ओ मेरी जोहरा जबीं' गाने लगे। विदेशी कलाकारों को हिंदी गीत गाते और डांस करते देख लोगों ने ने भी तालियों से हौंसला बढ़ाया। बाद में कलाकारों विवाह के अवसर पर किया जाने वाला ने अपना पारंपरिक नृत्य बेजोबेरो की भी प्रस्तुति दी।