CAA: Protesters को धमकाते दिखे Meerut City SP, कहा- Pakistan चले जाओ। वनइंडिया हिंदी

2019-12-28 531

Amid the raging protests and violence over the contentious new citizenship law in Uttar Pradesh, a police officer in Meerut has been caught on camera asking the local residents residents to tell protesters to “go to Pakistan” during clashes on December 20, when four persons died during protests against the new citizenship law. The video clip, shot in Lisari Gate.

उत्तर प्रदेश पुलिस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी लोगों को धमकाते दिख रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह है. जो लोगों को धमकाते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'चले जाओ पाकिस्तान... खाओगे यहां का और गाओगे के कहीं और का.' ये वीडियो मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके का बताया जा रहा है.

#MeerutPolice #CAAProtest #UttarPradesh