25 साल में टिडि्डयों का सबसे बड़ा हमला

2019-12-28 443

बनासकांठा. गुजरात के बनासकांठा जिले में फसलों पर पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान से आए टिड्‌डी दलों के हमले हो रहे हैं। इसे 25 साल में टिडि्डयों का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। किसान इनसे बचने के लिए दवा का छिड़काव तो कर ही रहे हैं; साथ ही थालियां और डीजे बजाने जैसे उपाय भी आजमा रहे हैं। कुछ जगहों पर तो खेतों में फसलों के ऊपर पंडाल भी डाले गए हैं।

Videos similaires