बालकनी से बर्थ-डे ब्वॉय सलमान ने कहा फैन्स को धन्यवाद

2019-12-27 1,840

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान के 54वें जन्मदिन पर उनके घर के बाहर फैन्स का जमावड़ा देखने को मिला। हजारों की संख्या में फैन्स सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एकत्रित हुए। सलमान ने भी उन्हें निराश नहीं किया और घर की बालकनी में आकर सबको धन्यवाद कहा।