At least four Pakistani soldiers were reportedly killed as Indian Army retaliated "effectively and befittingly" to the ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control.The Indian Army has destroyed many posts in Pakistan. Pakistan is firing continuously on the border. In response to which the Indian Army has taken this action.
लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर बार बार मुंह की खानी के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को सीजफायर का उल्लंघन करना एक बार फिर मंहगा पड़ गया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने न केवल पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह किया. इसके साथ 3-4 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया है.
#IndianArmy #PakistanArmy #LoC