राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

2019-12-27 7

रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटने में लगी है। उन्होंने कहा, “एनपीआर हो या एनआरसी, यह देश के गरीबों पर एक टैक्स है। नोटबंदी देश के गरीबों पर एक टैक्स था। नोटबंदी में लोगों को अपने पैसे निकालने के लिए पैसे देने पड़े थे, यह भी ठीक वैसी ही स्थिति है। गरीब आदमी अफसर के पास जाएगा, अपने कागज दिखाइगा और नाम में कुछ गड़बड़ी होगी तो ठीक कराने के लिए पैसे देगा। गरीबों की जेब से करोड़ों रुपये निकालकर यह फिर 15 लोगों की जेब में जाएगा।” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माड़िया गौड़ सींग पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया। उन्होंने राहुल गांधी को गोबर से तैयार नेम प्लेट भी गिफ्ट की। राहुल ने बस्तर के आदिवासी कलाकारों के साथ नृत्य भी किया।