भौतिक शरीर की मृत्यु के विषय में अक्सर आप सभी ने कई धर्मो के सिद्धांतों के हवाले से और वैज्ञानिको के हवाले से यह कहते सुना होगा कि शरीर ही जीव है और शरीर खत्म तो सबकुछ खत्म.. परंतु यह अधूरा ज्ञान है, दूसरी ओर, ऐसे भी अनेक प्रमाण हैं जिनमें बच्चों ने अपने पूर्व जन्म के रिश्तेदारों व स्थान को पहचाना है और पुनर्जन्म को प्रमाणित किया है...
व्यक्ति का शरीर वृद्ध, कमजोर होने के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है.. हालांकि कई बार इस भौतिक शरीर की मृत्यु के अन्य कई कारण जैसे हत्या, आत्महत्या, दुर्घटना, असामयिक और असाध्य रोग भी होते है... उस वक़्त जीवात्मा स्थूल शरीर से बाहर निकल जाती है और फिर वह नवीन शरीर धारण करता है... इसी को पुनर्जन्म कहते हैं।
#theechoofsprituallife
धन्यवाद।