'आतंकी वापस जाओ' के नारों पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- वो सब दोशद्रोही, मैं चुप नहीं बैठूंगी

2019-12-26 608

pragya-thakur-will-take-action-on-terrorist-go-back-slogan-in-makhanlal-university-bhopa



माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में हाजिरी कम होने पर परीक्षा में बैठने से रोकी गईं दो छात्राओं के धरने का समर्थन करने पहुंचीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर को यहां विरोध का सामना करना पड़ा था। एनएसयूआई के छात्रों ने इस दौरान आतंकवादी वापस जाओ के नारे लगाए थे। इस पर काफी हंगामा हुआ था। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव में हुए बम धमाकों से जुड़े केस में आतंक फैलाने के आरोपों का सामना कर रही हैं। वो कई साल जेल में रही हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।

Videos similaires