भास्कर उत्सव में आज शाम कवि सम्मेलन

2019-12-25 56

जयपुर। राजस्थान में दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता के 23 वर्ष पूरे होने पर आयोजि‍त भास्कर उत्सव में बुधवार शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कुमार विश्वास, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, सुनील जोगी जैसे नामचीन कवि शिरकत कर रहे हैं। तेज ठंड में बड़ी संख्या में लोग इन नामचीन कवियों को सुनने को जुटे। इस उत्सव के प्रायोजक है इंदिरा आईवीएफ, जिन्होंने भारत में 50 हजार से अधिक आईवीएफ प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड बनाया है।