महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का कबरई थाना इन दिनों चर्चा में है। यहां घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद किया तो दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने दोनों परिवारों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया। इसके बाद ढोल-नगाड़े की धुन पर बारात निकली और प्रेमी युगल ने थाना परिसर में एक दूसरे को वरमाला पहनाई। सैकड़ो लोग इस शादी के गवाह बने और उपहार में नकदी व अन्य सामान भेंट किया।