Protest: BHU छात्र ने दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने से किया इनकार, JU में फाड़ी CAA की कॉपी

2019-12-25 579

bhu-student-refused-to-take-degree-opposing-caa

वाराणसी। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान मार्च में शामिल कई छात्र वाराणसी में जेल में बंद है। कैद छात्रों के समर्थन में बीएचयू के 101वें दीक्षांत समारोह में एक छात्र ने मंच पर पहुंचकर एमए की डिग्री लेने से मना कर दिया। जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी एक छात्रा ने दीक्षांत समारोह में सीएए की कॉपी फाड़कर विरोध दर्ज कराया।

हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स से एमए कर रहे छात्र रजत ने दीक्षांत समारोह के मंच पर पहुंचकर पहले डिग्री लेने से इनकार किया और उसके बाद नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए जेल में बंद छात्रों की रिहाई की मांग की। वाराणसी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 73 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमें 18 बीएचयू के छात्र हैं।

Videos similaires