एसटीएफ द्वारा नियमों को ताक में रखकर संचालित की जा रही एडवाइजरी कम्पनियों के खिलाफ़ लगातार कार्यवाही की जा रही है। एसटीएफ ने सौ से अधिक ऐसी कम्पनियों की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने करोड़ो रुपये की धोखधड़ी की है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मालवा मिल क्षेत्र में चल रही रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजी एडवाइजरी कम्पनी पर दबिश देकर 47 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जिसमे 14 महिलाए शामिल है। इनके पास से 46 मोबाईल फोन और 48 मॉनिटर जब्त किए है। यहां कार्य कर रहे सभी कर्मचारी बिना पंजीयन के कार्य करते पाए गए।