बरेली: दो बच्चों के बाप ने प्रेमिका के दरवाजे पर खाया जहर, लड़की ने भी दी जान

2019-12-25 320

love-couple-commits-suicide-by-consuming-poison-in-bareilly

बरेली। यूपी के बरेली में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के दरवाजे पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। पता चलने पर प्रेमिका ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रियंका के पिता ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

शाही थाने के गांव चरहा निवासी रामचंद्र पुत्र नत्थू लाल और देवरिया थाने के गांव चिठिया निवासी एक युवती की बीती रात भोजीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उनके घर वालों ने बताया कि रामचंद्र ट्रक का ड्राइवर था और उसका कुछ समय से देवरनियां के गांव में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। रामचंद्र शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे।

Videos similaires