गया. तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा मंगलवार को बिहार के गया पहुंचे। यहां उन्होंने चीन को सच की ताकत का संदेश दिया। दलाई लामा ने कहा कि चीन के कम्युनिस्ट के पास बंदूक की ताकत है और हमारे पास सच की शक्ति है। लंबी रेस में सच की ताकत बंदूक की ताकत से अधिक मजबूत साबित होती है।