हरी धनिया और टमाटर की चटपटी स्वादिष्ट चटनी । मुँह में पानी आ जायेगा।

2019-12-24 20

टमाटर मिर्ची धनिया से बनाए धनिया की चटनी रोटी के साथ बनाके खाये स्वादिस्ट हरी धनिया की चटनी एक मिक्सर जार में टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, लहसुन और नमक डालकर ग्राइंडर में चलाकर पेस्ट बना लें. - यदि अच्छी तरह पेस्ट तैयार नहीं हुआ तो एक चम्मच पानी डालकर सामग्री को ग्रांइडर में फिर से अच्छी तरह पीसें. - तैयार है धनिया-टमाटर की स्वादिष्ट चटनी, अब इसे खिचड़ी, परांठे या स्नैक्स के साथ सर्व करें.

Free Traffic Exchange

Videos similaires