राजस्थान : नैनवा एसडीएम ने किया ताबड़तोड़ फायर, दो जिलों की पुलिस में मच गई अफरा-तफरी

2019-12-24 43

nainwa-sdm-kailash-gurjar-fire-on-petrol-pump-at-tonk-rajasthan

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में नगरफोर्ट थाना इलाके के कचरवता में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर सुबह अचानक उपखंड अधिकारी ने फायरिंग कर दी, जिससे हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी ने गोली क्यों चलाई। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार नगरफोर्ट के कचरावता में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल के भाई मुकेश पेट्रोल पम्प का निर्माण करवा रहे हैं। मंगलवार सुबह मौके पर ठेकेदार, मजदूर और अन्य लोग मौजूद थे। इसी दौरान बूंदी जिले के नैनवा उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर अपने सरकारी वाहन से वहां पहुंंचे और फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। खबर टोंक और बूंदी दो जिलो में आग की तरह फैल गई। सूचना पर उनियारा, नगरफोर्ट थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जाच पड़ताल शुरू की। फिर वे प्रत्यशदर्शियों को लेकर एसडीएम नैनवा के दफ्तर पहुंचे।

Videos similaires