Watch video: Dangerous Stunt Of boy, Going Full Speed On A Bike With Two Hands Open On Public Road, surat
सूरत. गुजरात में सूरत के वीआर मॉल के पास रोड पर बाइक चला रहे एक युवक ने अन्य वाहन चालकों को चिंता में डाल दिया। वह युवक बाइक को हाथों से हैंडिल किए बिना ही खड़े होकर दौड़ाने लगा। उसके पीछे-पीछे अन्य बाइक वाले चल रहे थे, जबकि कार-टैंपो जैसे वाहन भी निकल रहे थे। युवक ने बाइक को खड़े होकर फुल स्पीड में भी दौड़ाया। कोई पहचान न सके, इसलिए उसने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।