एमजी जेडएस ईवी रिव्यू

2019-12-24 2,756

MG ZS EV review in Hindi: एमजी जेडएस ईवी रिव्यू वीडियो। एमजी जेडएस ईवी कंपनी की हेक्टर के बाद भारतीय बाजार में दूसरी मॉडल है। एमजी जेडएस ईवी में 44.5 किलोवॉट ऑवर की लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाई गयी है, यह 141 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, पूर्ण चार्ज पर इसे 340 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जनवरी 2020 में लॉन्च किये जाने से पहले, हाल ही में हमें एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी को चलाने का मौका मिला।

एमजी जेडएस ईवी के हमारे अनुभव, डिजाइन, इंटीरियर, परफॉर्मेंस, हैंडलिंग व अन्य जानकारियों के लिए यह वीडियो देखें।