15 दिसंबर को जब दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस घुसी तो उसका सबसे पहला सामना यूनिवर्सिटी के गेट्स पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स से हुआ. चूंकि पुलिस बिना इजाजत यूनिवर्सिटी में घुस रही थी और गार्ड्स को यूनिवर्सिटी प्रशासन से इसकी कोई सूचना नहीं थी, सो उन्होंने पुलिस कर्मियों को रोका. जाहिर है इसके बाद पुलिस से इनकी भा टकराव हुआ. ऐसे में क्विंट ने जामिया के कुछ गार्ड्स से बात की...