छतरपुर. पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे चंद्रनगर की पहाड़ी बीट पर एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया। इससे पहले तेंदुए ने एक ग्रामीण को जख्मी भी किया। ऐसे में तेंदुए को लेकर क्षेत्र में दहशत है। घटना रविवार को देर शाम सुरजपुरा गांव की है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी। वन मंडल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद पहुंचे। वन विभाग ने मुनादी कराकर गांव वालों को तेंदुए के होने की सूचना दी।