Fit-again pacer Jasprit Bumrah and shikhar dhawan returned to Indian team for the T20I series against Sri Lanka, he will also be part of Men in Blue in the ODI's against Australia in January. India's limited over vice-captain Rohit Sharma rested for the Sri Lanka T20Is but will play ODI series against Australia. rohit sharma and mohemmod shami to take break in both series.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए के बीसीसीई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। शिखर धवन को टी20 सीरीज के अलावा वनडे सीरीज में भी जगह मिली है।
#TeamIndia #JaspritBumra #ShikharDhawan