IND vs WI: Virat Kohli को आज भी है इस बात का मलाल। वनइंडिया हिंदी

2019-12-23 15

Team India captain Virat Kohli has anchored a tricky chase before Shardul Thakur's entertaining cameo to guide India to a series-clinching four-wicket victory over the West Indies in the third ODI here. he said, looking beyond “younger people” team’s will need to step up in the near future.

टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने इस जीत का श्रेय रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को दिया है. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'शार्दुल और जड्डू की साझेदारी बहुत अच्छी रही। दोनों ने 16 गेंद में 30 रन की साझेदारी की टीम को मैच जिताया। उन्हें मैच जिताते देखकर अच्छा लगा।' कोहली ने कहा कि मेरे आउट होने के बाद शार्दुल घबरा गया था लेकिन जडेजा को देखकर उसमें आत्म-विश्वास जागा और उसने 6 गेंद में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 17 रन बनाये।'

#ViratKohli #TeamIndia #IndvsWI