घर की छत पर झाग का ज्वालामुखी

2019-12-23 2,157

कैलिफाेर्निया. यूट्यूब के लिए वीडियाे बनाने वाले अमेरिका के दाे युवाओं का एक वीडियाे सनसनी बन गया है। नासा के पूर्व इंजीनियर और यूट्यूबर मार्क राेबर ने इस साल की शुरुआत में एक प्रयाेग किया था। वीडियाे में मार्क जब हाइड्राेजन पराॅक्साइड, साबुन और फूड डाई काे मिलाते हैं, ताे झाग का ज्वालामुखी फूट पड़ता है।

Videos similaires