Pragya Thakur स्पाइस जेट की 'खराब मेजबानी' पर हुईं नाराज
2019-12-23 292
भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को स्पाइस जेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के साथ वो सीट आवंटन और खराब सेवाओं को लेकर एयरलाइन के अंदर ही धरने पर बैठ गईं. काफी मान-मनौव्वल के बाद वो प्लेन से उतरीं और शिकायत दर्ज कराई.