होंडा एसपी125 बीएस6 रिव्यू वीडियो। होंडा एसपी125 कंपनी की भारतीय बाजार में पहली बीएस6 बाइक है। होंडा एसपी125 बीएस6 में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 10.7 बीएचपी का पॉवर तथा 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
नई होंडा एसपी125 बीएस6 का को हाल ही में चलाने का मौका मिला। होंडा एसपी125 बीएस6 के राइड, हैंडलिंग, फीचर्स के बारें में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें।