रोहित के बल्ले से उगले रिकॉर्ड, जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में तीसरे और अंतिम वनडे में खेलने से पहले रोहित इस पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी को पछाड़ने से महज नौ रन पीछे थे जिन्होंने 1997 में कैलेंडर वर्ष में 2387 रन जोड़े थे.
रोहित ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर एक रन लेकर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुंबई के इस खिलाड़ी ने बाराबती स्टेडियम में 63 रन (इतनी ही गेंद में) की पारी खेलकर इस साल 2442 रन बनाए.
इस बल्लेबाज ने 47 पारियों में 53.08 के औसत से साल में सभी प्रारूपों में 10 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. जिन सलामी बल्लेबाजों ने एक सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, उसमें वीरेंद्र सहवाग (2008 में 2355 रन) और मैथ्यू हेडन (2003 में 2349 रन) शामिल हैं. वह वनडे में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाकर शीर्ष पर हैं.
बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया.