छिंदवाड़ा जिले के सहायक भू-अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी (37) ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक अधिकारी के परिजनों ने जिला कलेक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाये हैं। एएसपी गर्ग ने बताया कि मरावी चार माह से बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित थे जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया था। हालांकि, मृतक अधिकारी की बहन वर्षा परते ने जिले के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। और कहा कलेक्टर मेरे भाई को किसी की नियुक्ति के लिए कह रहे थे। इसके चलते वह तनाव में थे और इसी कारण से उन्होंने खुदकुशी कर ली। कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि अधिकारी सौंपे गए कार्यों को नहीं करते थे और चार महीने से अनधिकृत अवकाश पर थे।