India vs West Indies, 3rd ODI : Weather Forecast, Will Rain Play A Spoilsport? |वनइंडिया हिंदी

2019-12-22 25

If India win the decider, then it will be the second time in the year that Men in Blue will defeat West Indies in an ODI series in 2019 while if West Indies win, they will register their first ODI series win Down Under after more than 10 years. Unlike the first two ODIs, there is no chance of rain in the third ODI. There will be hazy sunshine in the afternoon and a bit of cloudy in the evening but do not expect water droplets during match.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव में है.सीरीज का आखिरी मुकाबला कटक में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय बराबरी पर है. दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है. ऐस में तीसरे और आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. आपको बता दें, पहला मैच आठ विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में जबरदस्त पलटवार किया. रोहित शर्मा ने 159 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

#TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma #WestIndies