पोलिंग बूथ में कांग्रेस प्रत्याशी की पिटाई

2019-12-21 257

जांजगीर. निकाय चुनावों को लेकर दावा तो शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त होने का किया गया। मगर कुछ जगहों से जोरदार हंगामे और मारपीट की खबरें भी आईं। इन्हीं में से एक रहा जांजगीर जिले का चांपा इलाका। यहां एक सरकारी स्कूल को पोलिंग बूथ बनाया गया था, बूथ के अंदर प्रचार को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार गोविंद देवांगन और जनता कांग्रेस के नेता इब्राहिम मेमन के बीच विवाद हुआ। बात इस कदर बढ़ा कि कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी गई। इससे गुस्साए कांग्रेस समर्थक बूथ के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। 





घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जाने लगी। हालात बिगड़ने की वजह से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मगर कोई खास फर्क नेताओं को नहीं पड़ा इनकी मौजूदगी में ही झापड़ और घूसों की बरसात एक दूसरे पर करते रहे । ऐसे में भीड़ को तितर बीतर करने के लिए पुलिस को भी लाठियां चलानी पड़ी। पुलिस की लाठियां उठी तो समर्थक भागने लगे, थाने का घेराव कर दिया गया। अब एसपी मौके पर पहुंचकर नेताओं को समझाइश देकर माहौल शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। 

Videos similaires