पांचवीं क्लास की असफिया अहमद कहती हैं कि India Is A Sovereign, Socialist, Secular, Democratic Repulic। आगे वो कहती हैं, ‘सेक्युलर तो बस कहने भर का है, जी नहीं हैं हम सेक्युलर। ये तो बस अक्षर है जो काग़ज़ों पर लिखा है। आए दिन सुनती हूं कि हम सोशलिस्ट हैं। असल में सोशल तो निकाल ही दीजिये सिर्फ लिस्ट ही बची है।’