There is an uproar over the Citizenship Amendment Act in different parts of the country. Under this new law, minorities coming from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh will be given citizenship of India, who have suffered harassment due to religion. In the midst of this law, today we tell you about the person who was famous in Pakistan and whose father participated in the war against India, but even after that he got citizenship of India. We are talking about the famous Pakistani singer Adnan Sami, who was granted citizenship of the country by the Indian government in 2016 under the Citizenship Act.
देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस नए कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले उन अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी जिन्हें धर्म की वजह से उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है। इस कानून के बीच ही आज हम आपको उस शख्स के बारे में बताते हैं जो पाक में मशहूर थे और जिनके पिता ने भारत के खिलाफ जंग में हिस्सा लिया था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें भारत की नागरिकता मिली। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के मशहूर सिंगर अदनान सामी की जिन्हें नागरिकता कानून के तहत साल 2016 में भारत सरकार ने देश की नागरिकता दी थी।
#CAA #CitizdenshipAmendmentAct #AdnanSami