CAA Protest: देश भर में प्रदर्शन के बीच Citizenship Amendment Act पर क्या बोलीं Sonia Gandhi

2019-12-20 89

Congress Interim President Sonia Gandhi said in a democracy people have right to raise their voice against policies of government and register their concerns. BJP govt has shown utter disregard for people’s voices and chosen to use brute force to suppress dissent.

नागरिकता कानून पर देशभर में मचे बवाल के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की कार्रवाई की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है और मोदी सरकार लोगों की बात सुननी चाहिए। सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि सरकार के जनविरोधी फैसले की वजह से देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार छात्रों और युवाओं के खिलाफ कदम उठा रही है।

#CAAProtest #CAAProtests #CitizenshipAmendmentAct

Videos similaires