इलेक्ट्रिक के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है- मैक्सन लेविस

2019-12-20 395

आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है, ऐसा मैं नहीं कह रहा बल्कि सरकार द्वारा छेड़ी गई मुहिम के बाद ऑटो कंपनियों की प्लानिंग को देखते हुए लग रहा है। जब इलेक्ट्रिक के साथ वाहनों का जिक्र होता है तो एक साथ कई बातें दिमाग में आ जाती हैं, जैसे कि कितना देती है? कितने टाइम में चार्ज होती है? चार्ज कहां से व कैसे करें? मैं यहां पर तीसरे वाले सवाल को लेकर बहुत सारे जवाब लाया हूं।इस इंटरव्यू में हमने बात की मैजेंटा पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर मैक्सन लेविस से। जिन्होनें इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया से जुड़ी कई सारी बातें की साथ ही चार्जिंग स्टेशन के बारे में बहुत सारी जानकारी दी।  देखिये ये पूरा इंटरव्यू । 

Videos similaires