Amidst CAA row, protestors stone pelting at vadodara, Many policemen & officers injured
अहमदाबाद/वडोदरा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के दौरान गुजरात में शुक्रवार को भी हिंसक प्रदर्शन हुए। यहां वडोदरा में भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। बवाल शांत करने के पुलिस जाप्ता तैनात हुआ। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस—प्रदर्शनकारियों में झड़प होने लगी। पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया। फायरिंग भी करनी पड़ी। भयंकर झड़प के दौरान पुलिस के कई आलाधिकारियों को चोटें आईं। पत्थरबाजी में कई अफसर जख्मी हो गए।