UP CAA Protest: गोरखपुर, हापुड़ समेत यूपी के कई इलाकों में बवाल, फिरोजाबाद में फूंक दी चौकी

2019-12-20 3,047

violence-in-firozabad-hapur-bahraich-and-gorakhpur-over-citizenship-amendment-act

फिरोजाबाद। धारा-144 लागू होने के बावजूद नागिरकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर 19 दिसंबर को लखनऊ और संभल में हिंसक प्रदर्शन हुए। उपद्रवियों ने दो चौकी और रोडवेज बस में आग लगा दी थी। वहीं, आज (20 दिसंबर) जुमे की नमाज के बाद फिरोजाबाद, हापुड़, बहराइच और गोरखपुर में भी उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। उपद्रवियों ने फिरोजाबाद में न्यायबंद चौकी में आग लगा दी और करीब आधा दर्जन बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस फोर्स ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं। लाठीचार्ज भी की गई।

Videos similaires