पट्टाधारकों को मिला मलिकाना हक, इंदौर में मना जश्न

2019-12-20 18

मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पट्टाधारियों को मालिकाना हक दिए जाने के फैसले के बाद से ही प्रदेश में हितग्राहियो में ख़ुशी की लहर है। सरकार ने राजस्व संहिता में संशोधन कर बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में इस पर फैसला लिया था। इसी कड़ी में आज इंदौर में मप्र राजीव विकास केन्द्र ने आम जनता के लिए इस योजना का फायदा गिनाते हुए सरकार की इस उपलब्धि पर जश्न मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड्डू वितरण किया और योजना के फायदों से आमजन को अवगत कराया।  बता दे इस फैसले से गांवों में अब जो भी जमीन आवास बनाने के लिए दी जाएगी, वो भूमि स्वामी अधिकार का हकदार होगा। इससे फायदा यह होगा कि संबंधित व्यक्ति न सिर्फ जमीन पर कर्ज ले सकेगा, बल्कि उसका उपयोग जमानत लेने सहित अन्य कामों में भी किया जा सकेगा। फैसले के बाद ग्रामीणों में ख़ुशी है, लोगो का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भूमिहीन पट्टाधारियों के लिए बड़ा एलान किया है और मालिकाना हक मिलेगा तो फायदा होगा। प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा की मुख्यमंत्री कमलनाथ के पट्टाधारियों को जमीन का मालिकाना हक की सौगात से इंदौर में हज़ारो लोगो को इसका फायदा मिलेगा। 

Videos similaires