वाराणसीः एनआरसी और सीएए के विरोध को लेकर शुक्रवार की शाम तक इंटरनेट सेवा ठप

2019-12-20 173

nrc-and-cab-protest-varanasi-internet-service-is-blocked-til-evening

वाराणसी। नागरिकता सशोधन कानून के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह हो रहे हिंसक प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे से रात तक के लिए इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले में इंटरनेट, वाईफाई व ब्राडबैंड सर्विस को शाम पांच बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

जिले में सभी मोबाइल कंपनियों के बीटीएस को सिलसिलेवार बंद किया जा रहा है। अफवाह को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को सड़कों पर उतारा गया है। एडीजी जोन बृजभूषण और दूसरे पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ दालमंडी, नई सड़क, बेनियाबाग जैसे संवेदनशील इलाकों में चक्रमण कर रहे हैं। इसके अलावा जुमा की नमाज को देखते हुए खास सतर्कता बरती जा रही है।

Videos similaires