इंदौर की जिला जेल में बंद भाजपा युवा मोर्चा की बिग्रेड से मिलने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लूली, लंगडी, बहरी सरकार युवा विरोधी है। यही वजह है कि जब भाजपा के निर्देश पर भाजयुमो ने प्रदेशभर में युवा आक्रोश आंदोलन किया तो सरकार ने दमनकारी नीति अपनाई। अभिलाष पांडे ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए युवा मोर्चे ने कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी की तरफ ध्यान आकर्षित करने और युवाओं को उनका अधिकार दिलाने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवाओं के लिए आगे आने वाले भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को 32 जिले में सरकार की खिलाफत करने पर जेल भेजा गया। पांडे ने आरोप लगाया कि इंदौर जेल में बंद कार्यकर्ताओं से अपराधियों की तरह सलूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार दबाव की राजनीति अपनाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को डराने का सोचती है तो यह उनकी गलतफहमी है,क्योंकि युवा मोर्चा डटकर सरकार के खिलाफ मैदान में खड़ा रहेगा। साथ ही पांडे ने साफ किया कि यदि जल्द ही प्रशासन ने इस मामले में कोई सकारात्मक कवायद नहीं की तो भाजपा इस मामले में एक्शन लेगी।