ग्रेटर नोएडा: एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

2019-12-20 260

two-smuggler-arrested-with-drug-worth-rs-one-crore-in-greater-noida

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 फरार होने में सफल हो गए हैं। थाना बीटा-2 पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से एक डस्टर गाड़ी बरामद की है, जिसमें रखकर 63 किलो हेरोइन सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य एक करोड़ के करीब है। इसके अलावा पुलिस ने इन तस्करों के पास से 25 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।

Videos similaires