जेल में बंद भाजपा की युवा बिग्रेड, मिलने पहुंचे सांसद लालवानी

2019-12-20 24

प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाने और बेरोजगारी भत्ता नहीं देने के मुद्दे पर भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस दौरान आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रदर्शन करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया। और आज जेल में बंद सभी कार्यकर्ताओं से मिलने शहर के सांसद शंकर लालवानी और युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रदीप नायर जिला जेल पहुंचे। कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात करने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया से चर्चा की। सांसद लालवानी ने जेल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जेल की व्यवस्था मानवता के आधार पर सही नहीं है।

Videos similaires