खंडवा. उत्तरी हवा के कारण शहर में कड़ाके की ठंडी के बीच छाए कोहरे से शुक्रवार को विजिबलिटी बहुत कम हाे गई। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह स्कूली बच्चों के लिए भी कोहरा परेशानी का सबब बना। इस सीजन की सबसे सर्द रात गुरुवार को रही। न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री लुढ़क गया। हालांकि दिन में धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिन सुबह धुंध रहेगी, दोपहर में धूप-छांव का मिलाजुला असर रहेगा।