हाजीपुर में टोल प्लाजा पर बदमाशों ने पिस्टल लहराई

2019-12-20 246

हाजीपुर. वैशाली जिले के एनएच 22 स्थित टॉल प्लाजा पटेढ़ा सराय पर बुधवार की शाम कार सवार बदमाशों ने टॉल टैक्स के लिए पिस्टल लहराया। इस दौरान बदमाशों ने साहेब गंज के विधायक के कार को साइड कराया। 



घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर की ओर से आ रहे एक कार तीन नंबर लेन से जा रहा था। जिसे टॉल के लिए रोका गया। इसी बीच बदमाशों ने कार से उतर कर टॉल कर्मी पर पिस्टल तान दिया। इस दौरान बदमाशों ने साहेब गंज के विधायक के गाड़ी को साइड करा दिया और पिस्टल लहराते हुए भगवानपुर की ओर चल दिए। 

Videos similaires