Forbes List 2019 Virat Kohli सबसे ज्यादा कमाने वाले Celebrity, Akshay Kumar ने Salman Khan को पछाड़ा

2019-12-19 7

Forbes is out with its annual list of Celebrity 100, and this year, the highest position occupied by cricketer Virat Kohli. The 31-year-old is now perched right at the top on the back of ₹252.72 crore he earned between October 1, 2018, and September 30, 2019.Akshay Kumar with a reported earning of Rs 293.25 crore in 2019, has climbed up the ladder to second rank.

फोर्ब्स इंडिया ने 2019 के लिए टॉप-100 भारतीय सेलिब्रिटी की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। फोर्ब्स की लिस्ट में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी फिल्म स्टार को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वहीं फिल्म एक्टर अक्षय कुमार सलमान खान को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर हैं। कोहली फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी लिस्ट के टॉप पर पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

#ForbesCelebrity100 #ViratKohli #AkshayKumar