रणजीत अष्टमी पर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर के दर्शन

2019-12-19 2

रणजीत अष्टमी पर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार सुबह रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी निकली। तीन किमी लंबी इस प्रभातफेरी का 500 से ज्यादा स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। रंजीत सरकार की बहुत मान्यता है कहा जाता है कि यह विश्व मे केवल एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां हनुमानजी ढाल और तलवार लेकर विराजित हैं।अष्टमी के उपलक्ष्य में Bulletin टीम मंदिर गयी और श्रद्धालुओं से बातचीत की, देखिए वीडियो।

Videos similaires