मुंबई एक बेहद नामचीन स्कूल इंटरनैशनल करिकुलम (IB) ने अपने 8 छात्रों को सस्पेंड कर दिया। संस्पेंड की वजह है व्हाट्सएप ग्रुप(Sexual Harassment On Whatsapp) पर बातचीत। अब आप सोच रहे होंगे कि भला व्हाट्सएप ग्रुप पर बात करने से बच्चों को सस्पेंड क्यों कर दिया गया? तो आपको यह जानकार बेहद आश्चर्य होगा कि ये मासूम बच्चे इस ग्रुप पर अश्लील बातें ही नहीं बल्कि गैंगरेप की बातें करते थे।