जॉर्जिया से रिपब्लिकन सांसद बैरी लूडरमिल्क ने ट्रम्प की ईसा मसीह से तुलना की

2019-12-19 323

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर बुधवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में वोटिंग हुई। इस प्रस्ताव के समर्थन में 230 वोट पड़े, जबकि विरोध में 197 वोट डाले गए। सदन में प्रस्ताव पर बहस के दौरान ही कई ऐसे मौके आए जब सांसदों ने ट्रम्प के पक्ष-विपक्ष में विवादास्पद बयान दिए। हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा चर्चित बयान जॉर्जिया के सांसद बैरी लूडरमिल्क का रहा। लूडरमिल्क ने ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग कार्रवाई की तुलना ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने से कर दी।

Videos similaires