ajmer-police-arrested-three-persons-for-fb-live-with-weapon
अजमेर। जन्मदिन की पार्टी में फेसबुक पर फायरिंग का लाइव वीडियो डालने वाले तीन आरोपियों को अजमेर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से तीन हथियार भी जब्त किए गए हैं। डीएसपी प्रियंका रघुवंशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 दिसंबर को जन्मदिन की पार्टी में हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फेसबुक पर लाइव किया गया था।
इस मामले में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत सिविल लाइन थाना अधिकारी रवीश सामरिया व उनकी टीम ने तीन को दबोच लिया है पकड़े गए आरोपियों में संजय सिंह, पवन कुमार शर्मा और कश्मीर सिंह शामिल है। इनके पास से 12 बोर की एक गन और दो रिवाल्वर मिली है। मामले का मुख्य आरोपी मनोज यादव फिलहाल फरार चल रहा है।