दैनिक भास्कर उत्सव में पहुंचे पेटीएम फाउंडर विजय शेखर

2019-12-18 509

जयपुर. पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा का मानना है कि भारत में मंदी जरूर है। लेकिन यह शॉर्ट टर्म के लिए है। आने वाला समय हमारा है। भारत शतक लगाकर शिखर पर होगा। बुधवार को जयपुर के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दैनिक भास्कर उत्सव के तीसरे दिन बिजनेस टॉक शो में उन्होंने ये बातें कहीं। विजय शेखर ने इस दौरान बिजनेस टिप्स भी दी। भास्कर समूह के निदेशक गिरीश अग्रवाल ने टॉक शो में विजय शेखर से बात की। बातचीत के प्रमुख अंश:

Free Traffic Exchange