यूएन ने सैन्य बलों की तैनाती पर चिंता जताई

2019-12-18 376

नई दिल्ली. नागरिकता कानून को लेकर देश के कुछ स्थानों में विरोध जारी है जबकि कुछ स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है। बुधवार को आई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सैन्य बलों की तैनाती पर चिंता जताई। इससे पहले गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफेन दुजेरिक ने मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में कहा- हम अभिव्यक्ति की आजादी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सम्मान करते हैं। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और सैन्य बलों की कार्रवाई चिंताजनक है।